सागर शर्मा शिवपुरी:खबर पिछोर अनुभाग अंतर्गत आने वाले शामावि नांद में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खुद ने तो निरीक्षण किया ही लेकिन उनके ड्रायवर ने भी अनाधिकृत रूप से स्कूल की कक्षाओं में जाकर बच्चों की कापियां चैक करना शुरू कर दिया। इस पूरे निरीक्षण का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। बहुप्रसारित वीडियो में स्कूल के हेड मास्टर अनिल गुप्ता ड्रायवर द्वारा कापियों का निरीक्षण किए जाने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हेड मास्टर कापियां चैक कर रहे युवक से कापियों पर साइन करने के लिए बोल रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि वह कौन है। इस पर जिपं सदस्य मनीराम लोधी भड़क जाते हैं और कहते हैं कि उसका नाम रामकिशन लोधी है, वह बदरवास का रहने वाला है। आप ज्यादा होशियारी मत झाड़ो। इस पर हेड मास्टर मनीराम लोधी से कहते हैं कि मैं आपको जानता हूं, परंतु यह कौन हैं, इन्हें नहीं जानता, इसलिए यह साइन कर दें। इतना कहने पर मनीराम लोधी ने हेड मास्टर से कहा कि जब वह मेरे साथ आया है तो आपको यह जानने की जरूरत नहीं है कि वह कौन है, आपको प्रोब्लम क्या है, वह कोई गलत कर रहा है क्या? रही बात साइन की तो वह साइन भी कर देगा। इस पर हेडमास्टर ने यहां तक कहा कि वह मेरे साथ गलत कर रहा है। आपको निरीक्षण का अधिकार है, आप निरीक्षण करें, लेकिन इसे निरीक्षण का अधिकार नहीं है। इस पर जिपं सदस्य ने हेड मास्टर से कहा कि यह लिख कर दो कि उसे निरीक्षण का अधिकार नहीं है।
हम वहां से गुजर रहे थे कर लिया निरीक्षणइस मामले में जिपं सदस्य मनीराम लोधी का कहना है कि हम वहां से गुजर रहे थे, बच्चे स्कूल के बाहर खेल रहे थे। इसी के चलते मैंने गाड़ी रोककर देखा कि स्कूल में कोई है या नहीं। इस पर हेडमास्टर ने बताया कि डीईओ का आदेश है साढे तीन बजे से बच्चों को रोज खिलाना है। मैंने कहा कि अभी साढे तीन नहीं बजे हैं, फिर बच्चे बाहर क्यों है। इस पर हेड मास्टर भड़क गए, स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ही उसके सामने कापियां फेंक दीं चैक कर लो, तो उसने चैक कर लीं।
इनका कहना है -उक्त युवक अनाधिकृत रूप से कक्षा 8 में घुस कर कापियां चैक कर रहा था, वहां बड़ी-बड़ी बच्चियां भी थीं, इसी के चलते मैंने विरोध दर्ज कराया कि अनाधिकृत व्यक्ति स्कूल के अंदर आकर कैसे निरीक्षण कर सकता है। अगर ऐसा होगा तो कल से कोई भी स्कूल में घुस आएगा। मैंने अधिकारियों को अवगत करा दिया है।
अनिल गुप्ताहेड मास्टर नांद
--आज मैं पिछोर, खनियाधाना क्षेत्र के भ्रमण पर गया था, इस दौरान मुझे उक्त बहुप्रसारित वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। यह बात सही है कि अनाधिकृत व्यक्ति विद्यालय में निरीक्षण नहीं कर सकता। हम इस मामले में जिपं सदस्य से बात करेंगे।
दफेदार सिंह सिकरवार
डीपीसी शिवपुरी