सप्ताह भर एवं शहर के प्रतिष्ठानों का खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी जिले के तहसील कोलारस के ग्राम खतौरा में आयोजित साप्ताहिक हाट/बाजार का भ्रमण खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा किया गया इस दौरान उपभोक्ताओं एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई।
मंगलवार को शिवपुरी शहर स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों को समाचार पत्र (न्यूज पेपर) में खाद्य सामग्री रखकर विक्रय न करने संबंधी परामर्श दिया गया जिन प्रतिष्ठानों का भ्रमण किया गया उनमें राधेरानी डेयरी, वैष्णों मिष्ठान, सेसई वाला, मनोज नास्ता कॉर्नर, श्रीकृष्णा मिष्ठान, सेसई वाला मिष्ठान, बीकानेर मिष्ठान, यादव मिष्ठान, लक्ष्मी मिष्ठान, प्रेम स्वीट्स, मधुरम स्वीट्स, श्रीराम मिष्ठान, गोपाल मिष्ठान, वैष्णवी स्वीट्स, सिंघल मिष्ठान एवं आनन्द डेयरी शामिल हैं।खाद्य एवं औषधि प्रशासन के उपसंचालक ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि समाचार पत्र में खाद्य पदार्थ रखकर उसका उपयोग न करें, क्योंकि इससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)