आरक्षक को गोली मारकर लूट : एक बदमाश पकड़ायाः लुटेरों के शिवपुरी में CCTV फुटेज मिले थे, फरार 3 बदमाशों की तलाश में दबिश

Nikk Pandit
0
घायल पुलिसकर्मी का अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया था।

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर ग्वालियर में पुलिस आरक्षक को गोली मारकर लूटपाट करने वाले बदमाशों का तरीका पूरी तरह मुरैना की गैंग का लग रहा था, लेकिन पुलिस ने जब हाईवे पर छानबीन की तो लूटपाट करने वाले शिवपुरी के नरवर में CCTV कैमरे में कैद हुए हैं।

इसके बाद शुक्रवार देर रात पुलिस ने शिवपुरी के मगरौनी से एक बदमाश राजाबाबू सिंह गुर्जर को पकड़ लिया है। अब पुलिस फरार तीन बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। लुटेरों की तलाश में क्राइम ब्रांच समेत सात पुलिस टीम जुटी हुई हैं।

बता दें कि बीमार पिता को देखने के लिए इंदौर से मुरैना आ रहे पुलिस जवान प्रमोद त्यागी से चार बदमाशों ने बाइक, तीस हजार रुपए की नकदी के साथ ही मोबाइल लूटा था। जब जवान ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने जवान को गोली मार दी थी।

मामले का पता उस समय चला जब वहां से गुजर रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू की नजर सड़क पर घायल हालत में मदद मांगते जवान पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और पुलिस अधीक्षक को घटना की सूचना देने के साथ ही घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। समय पर हॉस्पिटल पहुंचाने के चलते पुलिस जवान सुरक्षित है। घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।

CCTV कैमरे में दिखे लुटेरे, एक पकड़ा, तीन की तलाश

ग्वालियर में लूट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस ने ग्वालियर से शिवपुरी और मुरैना रुट पर सभी CCTV कैमरे खंगाले हैं। शिवपुरी के नरवर में बदमाशों के फुटेज मिले हैं। जिसके बाद बदमाशों की गैंग की पहचान हो गई है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक लुटेरा राजाबाबू गुर्जर निवासी मगरौनी शिवपुरी को मगरौनी से पकड़ा है। अब इसके तीन साथियों की तलाश की जा रही है।

क्राइम ब्रांच समेत 7 पुलिस टीम कर रही जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए रात में ही एसएसपी धर्मवीर सिंह और अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए है। मामले की जांच के लिए एसएसपी ने सात टीमें मोहना, घाटीगांव, बेलगढ़ा, करहिया, आंतरी और भंवरपुरा के साथ ही क्राइम ब्रांच को लगाया है। कुछ स्थानों पर पुलिस टीमों को लुटेरों के फुटेज भी मिले है, जिनके आधार पर पुलिस टीम फरार बदमाशों की नरवर व मगरौनी शिवपुरी में सर्चिग कर रही है।

हाईवे मोबाइल है पांच साल से बंद

हाईवे पर शाम से सुबह तक गश्त करने के लिए हाईवे मोबाइल पुलिस लाइन से निकलती थी, जिससे हाईवे पर लूट व अन्य घटनाओं में कमी रहती थी, लेकिन पिछले पांच साल यह हाईवे मोबाइल बंद है। अब हाईवे की जिम्मेदारी संबंधित थानों की है। लेकिन थानों पर अन्य दबाव होने के चलते हाईवे पर अब गश्त में कमी होती है, जिससे बदमाश सक्रिय है।

लुटेरों पर दस-दस हजार का इनाम

गोली मारकर लूट करने वाले बदमाशों पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)