पालक संपर्क के दौरान दो लोगों ने की बदसलूकी, संगठन ने की FIR की मांग:शिक्षक से अभद्रता और जान से मारने की धमकी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पोहरी में शासकीय प्राथमिक विद्यालय आदिवासी मोहल्ला डांगवर्वे के शिक्षक के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। शनिवार को शिक्षक विक्रांत भारद्वाज शासन के आदेशानुसार पालक संपर्क कर रहे थे। इस दौरान गांव के विनोद आदिवासी और लच्छी आदिवासी ने उनसे झूमाझटकी की।

आरोपियों ने शिक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद शिक्षक ने भटनावर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार शाम को शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि चौकी पहुंचे। राज्य शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल पचौरी और राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह कुशवाह के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल चौकी प्रभारी सीमा धाकड़ से मिला।

प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक मोहरसिंह पावक, घनश्याम कटारे, उपेन्द्र भदौरिया, किरण परमार, गिर्राज त्रिवेदी और राम वर्मा शामिल थे। शिक्षक संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है। चौकी प्रभारी ने शिक्षक नेताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिवपुरी जिले में शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से शिक्षक
भयभीत हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)