शिवपुरी में युवती के जले शव की नहीं हुई पहचानः सूचना देने वालों के लिए पुलिस ने 11 हजार रुपए का इनाम घोषित किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर ढला और बम्हेरा के बीच 22 सितंबर की सुबह मिली जली हुई लाश की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी शव अज्ञात है।

इसी के चलते शनिवार को पुलिस ने सूचना देने वालों के लिए 11 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। फॉरेंसिक टीम की जांच में सामने आया था कि मृतका एक युवती है, जिसकी उम्र करीब 17 से 20 वर्ष के बीच है। जांच से यह भी पता चला कि युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया था।

पुलिस ने आसपास के सभी थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जानकारी जुटाई, लेकिन मृतका की पहचान अब तक नहीं हो सकी। अब पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील की है और कहा है कि जो कोई भी इस अज्ञात शव की पहचान या इससे जुड़ी कोई जानकारी देगा, उसे 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस द्वारा जारी पर्चे में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा और भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत के नाम एवं उनके मोबाइल नंबर भी उल्लेखित किए गए हैं, ताकि आमजन सीधे संपर्क कर जानकारी साझा कर सकें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)