सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को टोल दरों में राहत मिली है। टोल प्लाजा प्रबंधन द्वारा शुल्क घटाया गया है और नई दरें आज (शनिवार) रात 12 बजे से प्रभावी होंगी।
संशोधित दरों के अनुसार, कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों के लिए टोल अब 160 रुपए से घटकर 155 रुपए हो गया है। इसी प्रकार, एलसीवी और मिनी बस के लिए यह दर 255 रुपए से घटकर 250 रुपए कर दी गई है।
ट्रक और बस (2 एक्सल) का टोल 535 रुपए से घटकर 520 रुपए निर्धारित किया गया है। तीन एक्सल वाले वाहनों के लिए टोल 585 रुपए से घटकर 565 रुपए होगा।
चार से छह एक्सल (MAV) वाले वाहनों का टोल 840 रुपए से घटकर 815 रुपए कर दिया गया है। वहीं, सात या उससे अधिक एक्सल (ओवरसाइज वाहन) के लिए टोल 1025 रुपए से घटकर 995 रुपए होगा।
रिटर्न जर्नी और मासिक पास की दरों में भी मामूली कमी की गई है। इसके अतिरिक्त, जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों के लिए रियायती दरों में भी संशोधन किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जारी इन नई दरों से यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को थोड़ी आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।