चोरों ने चाय पत्ती और गुटखा चुराया, दो ताले तोड़कर घुसे:कोलारस में किराना दुकान से 25 हजार की चोरी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में शुक्रवार रात को एक किराना दुकान में चोर घुस गए। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 25-30 हजार की चोरी की। जिसमें गुटखा पैकेट समेत 10-15 हजार का सामान व करीब 15 हजार रुपये चुरा लिए।

दुकान के मालिक राहुल गोयल (35) पुत्र कल्याण गोयल कोलारस एबी रोड, गायत्री कॉलोनी में रहते है। राहुल ने बताया कि गुरुद्वारे के सामने ही उनकी किराना की दुकान है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह 8.30 बजे के करीब वो दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे। जबकि दुकान का शटर बंद था।

चाय पत्ती और गुटखा के पैकेट चुराए

दुकानदार राहुल ने बताया कि दुकान के अंदर जाने पर उन्हें चाय के पैकेट, राजश्री के पैकेट, काजू, लौंग, सिगरेट, कूपन गायब मिले, जिनकी कीमत लगभग 10-15 हजार है। वहीं दुकान में रखे करीब 15 हजार रुपए नकद भी गायब मिले। पीड़ित राहुल गोयल ने थाना कोलारस में अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरु की है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)