स्टाफ रूम में घुसा सांप, सर्प मित्र ने पकड़ा, बच्चों को सुरक्षित रखा:सीएम राइज स्कूल में 6 फीट का सांप निकला

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के कोलारस कस्बे के मानीपुरा क्षेत्र स्थित सीएम राइज स्कूल में शुक्रवार को हड़कंप मच गया, जब स्कूल के स्टाफ रूम में करीब 6 फीट लंबा सांप घुस आया। सांप को देख शिक्षक और कर्मचारी घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना सर्प मित्रों को दी।

मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। इस दौरान शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को अपनी निगरानी में सुरक्षित कक्षाओं में बैठा कर सुरक्षित रखा।

घोड़ा पछाड़ प्रजाति का था सांप सर्प मित्र ने बताया कि पकड़ा गया सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का था, जो शांत स्वभाव का और कम जहरीला होता है। इसलिए बच्चों और स्कूल स्टाफ को किसी प्रकार का खतरा नहीं हुआ। सांप को पकड़ने के बाद सर्प मित्र ने उसे जंगल में छोड़ दिया। स्कूल प्रशासन ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए परिसर में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)