शिवपुरी में सड़क हादसा, भैंस से टकराई बाइकः अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत प्यून की इलाज के दौरान मौत

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवक की बाइक ढेकुआ गांव के पास सड़क पर अचानक आई भैंस से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक का नाम अतुल चौपरिया (25) निवासी रामगढ़ थाना इंदार बताया गया है। जानकारी के अनुसार, अतुल के पिता बाबूलाल चौपरिया एक शिक्षक थे जिनका करीब डेढ़ साल पहले निधन हो गया था। पिता की मृत्यु के बाद अतुल को अनुकंपा नियुक्ति पर शासकीय विद्यालय रन्नौद में प्यून की नौकरी मिली थी। नौकरी के चलते वह इन दिनों धंधेरा गांव स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था।

इलाज के दौरान जिला अस्पताल में तोड़ा दम बुधवार शाम अतुल अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी ढेकुआ गांव के पास उसकी बाइक अचानक भैंस से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को एंबुलेंस से शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया अतुल की मौत से परिवार में मातम छा गया है। उसके तीन छोटे बच्चे हैं, जो अब पिता के स्नेह से वंचित हो गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)