आधे घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गयाब्रेक फेल होने से ट्रक पलटाः:

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र में एनएच-46 पर गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। गुना से शिवपुरी की ओर टमाटर लेकर जा रहा एक ट्रक स्काई लाइन होटल के पास प्याज से भरे दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टमाटर से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। ट्रक की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रास्ता कुछ देर के लिए जाम हो गया।

हादसे में ट्रक चालक श्यामू यादव (पुत्र वीरेंद्र यादव) केबिन में फंस गए। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद उन्हें बाहर निकाला। घायल चालक को तुरंत शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया।

श्यामू यादव ने बताया कि हादसा ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बदरवास पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की पूरी जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ट्रकों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)