शिवपुरी में बाइक टक्कर विवाद में दो बार हमला, दो FIR दर्ज:सरपंच ने भांजों के परिवार से की मारपीट

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम अटा में रविवार को एक पारिवारिक विवाद मारपीट में बदल गया। ग्राम सरपंच संतोष शर्मा पर अपने भांजों के परिवार पर दो बार हमला करने का आरोप है। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना सुबह करीब 8 बजे हुई। फरियादी पवन शर्मा (27) ने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी, तभी सरपंच संतोष शर्मा ने अपनी कार से उसमें टक्कर मार दी।

सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई

पवन के विरोध करने पर संतोष ने गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर जीतू उर्फ जितेंद्र शर्मा और सचेन्द्र शर्मा भी मौके पर आ गए। उन्होंने पवन, उनकी मां उषा शर्मा और चाची आशा शर्मा पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में तीनों को सिर, हाथ और पैरों में चोटें आईं।

पहली घटना के बाद, घायल पवन शर्मा, उनकी मां और चाची को मेडिकल जांच के लिए करेरा ले जाया गया। इसी दौरान, पवन के भाई गौरव शर्मा (26) अपने पिता मुरारी लाल शर्मा के साथ मोटरसाइकिल से थनरा चौकी शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे।

कार से पीछा किया, रास्ता रोका

गौरव के अनुसार, पीके यूनिवर्सिटी रोड के पास सरपंच संतोष शर्मा ने अपनी कार से उनका पीछा किया और रास्ता रोक लिया। आशीष शर्मा, सुमित शर्मा और सचेन्द्र शर्मा कार से उतरे और गौरव तथा उनके पिता मुरारी लाल पर डंडों और लात-घूंसों से हमला कर दिया। इस हमले में गौरव और मुरारी लाल के हाथ, पैरों और सिर पर चोटें आईं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)