सागर शर्मा शिवपुरी:खबर दिनांक10.11.25 को फरियादिया ने आरोपी युवराज पंत पुत्र विष्णुपंत उम्र 22 साल नि0 जवाहर कालोनी व्दारा घर में घुसकर गंदी गंदी गाली देने, छेडखानी, मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लेख करायी थी रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अप.क्र. 703/25 धारा 74,75(1) (आई), 115(2),351(2).296ए,331(3) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना प्रकरण में फरियादिया के कथनो एवं मेडीकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 64(1) बीएनएस इजाफा की गयी अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया,
जो पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा टीम बनायी गयी जो टीम व्दारा शहर में लगातार पतारसी की गयी दौराने पतारसी आरोपी के कस्टम गेट शिवपुरी पर खडे होने की सूचना प्राप्त हुयी जो सूचना पर से प्रकरण के आरोपी को कस्टम गेट शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकर किया बाद गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि0 पूजा घुरैया, प्र. आर. 643 शैतान सिंह, आर0 236 संगम उपाध्याय, आर० विजय निगम की विशेष भूमिका रही।