सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में फरियादिया उम्र 45 साल निवासी गोपाल आटा चक्की के पास लुधावली थाना देहात जिला शिवपुरी ने अपने नाबालिक लडका छोटू बघेल पुत्र बद्री बघेल उम्र 15 साल 08 माह निवासी लुधावली के घर से ट्यूसन की कह कर अपनी सायकल से कही चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से थाना देहात पर अपराध क्र.390/25 धारा 137 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया !
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण अत्यंत सवेदनशील होने से घटना की प्रकृति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल टीम तैयार कर अपहृत बालक छोटू बघेल की दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया। मुखबिर तंत्र मजबूत कर शिवपुरी व आस पास अप्रत वालक की तलास की गई अथक प्रयास से अपहृत छोटू बघेल को मुखबिर की सूचना पर आज दिनाक 11.11.25 को शिवपुरी से दस्तयाब किया गया।
सराहनीय भूमिका- निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, प्रआर. देवेन्द्र सैन, प्रआर सुरेन्द्र दुबे,, आर0राघवेन्द्र, आर. बासुदेव नाहर सिंह, म.आर. अंजली पाठक थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।