सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचीं तो दो व्यक्ति बेडियापुरा मोड पर खड़े थे जो अपने पास दो नीले रंग की प्लास्टिक केने रखे हुए थे उक्त दोनों व्यक्तियों को पकङा एवं पूछने पर उन्होनें अपने नाम शिशुपाल उर्फ बंटी पुत्र कैलाश चंद सोनी उम्र 38 साल निवासी वार्ड क्र.04 बैराड एवं गौरव पुत्र हुकुम चन्द सोनी उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्र.04 छोटी सब्जी मण्डी के सामने बैराड के होना बताये आरोपीगणों से मिली दोनों केनों को खोलकर एवं सूंघकर चैक किया तो दोनों केनों के अन्दर करीब 35-35 लीटर कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की शराब भरी होना पाई गई।
उक्त दोनों व्यक्तियों से शराब रखने व विक्रय करने का लायसेन्स चाहा तो न होना बताया आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से शराब को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों को जे आर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपीगणों को जेल दाखिल किया गया ।
बरामद माल –दोनों केनों मे 35-35 लीटर शराब कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की शराब कीमती 7000 रुपये
इनकी रही भूमिका : - निरी सुरेश शर्मा , सउनि सोबरन सिंह सिसोदिया, आर.1093 गिर्राज त्यागी, आर.1101 चेतन राठौर, आर.875 ज्ञान सिंह रावत।