शिवपुरी जनसुनवाईःखिलाड़ी भी शिकायत लेकर पहुंचे;बालिका को करंट, शिक्षक पर गंभीर आरोपःकलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में आम नागरिकों के अलावा स्कूली बच्चे, खिलाड़ी और एक घायल बालिका अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इन तीनों प्रमुख मामलों ने प्रशासन का ध्यान खींचा।

जनसुनवाई में इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम अम्हारा निवासी मुन्ना आदिवासी ने अपनी नाबालिग नातिन कुमारी रूली आदिवासी के मामले में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि रूली को हाईटेंशन विद्युत लाइन से करंट लगने के कारण गंभीर चोटें आई थीं, जिसके चलते उसका एक हाथ काटना पड़ा। मुन्ना आदिवासी ने कलेक्टर से बालिका का विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने और उसे शासकीय आर्थिक सहायता व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

पिछोर तहसील के ग्राम ऊमरीकला के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय ऊमरीकला के शिक्षक किशनलाल शिवहरे के खिलाफ शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक बच्चों को मिलने वाली किताबें कबाड़ी को बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, लेकिन स्थानीय स्तर पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

इसके अतिरिक्त, जिला खेल परिसर के फुटबॉल खिलाड़ी भी जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की कि खेल अधिकारी उन्हें परिसर में खेलने की अनुमति नहीं दे रहे हैं और खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। खिलाड़ियों ने बताया कि वे पंजीयन शुल्क और मासिक फीस जमा करने को तैयार हैं, फिर भी उन्हें अभ्यास करने से रोका जा रहा है। खिलाड़ियों ने जिला प्रशासन से खेल परिसर में खेलने की अनुमति प्रदान करने की अपील की।

कलेक्टर ने मामलों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागों को इन शिकायतों की जांच कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)