इस प्रतियोगिता में गुजरात, राजस्थान और दिल्ली सहित 10 राज्यों की 15 टीमों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहन देना था। यह कार्यक्रम 'गूगल बॉय' कौटिल्य पंडित के पिता तथा शिक्षक सतीश शर्मा द्वारा संचालित स्कूल में आयोजित किया गया।
निर्णायक मंडल रहा मौजूद
कार्यक्रम में फिल्म मेकर नकुलदेव मुख्य अतिथि रहे। संजय यादव ने अध्यक्षता की, जबकि एनके मोहित विशिष्ट अतिथि थे। डॉ. गजराज कौशिक और कवियित्री मनीषा सक्सेना विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का मूल्यांकन कवि वीरेंद्र राठौर, डॉ. रजनीश गुप्ता और डॉ. वीणा गुप्ता ने किया। इस दौरान बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।
बीटी पब्लिक स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा ने चारों छात्राओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी तरह की प्रतियोगिता बदरवास में भी आयोजित की जाएगी, ताकि स्थानीय बच्चों को बड़े मंच तक पहुंचने का अवसर मिल सके।