बालिका नाबालिग होने एवं उसके साथ बलात्कार की घटना घटित होने से पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रकरण मे आरोपी का शीघ्र पता कर उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गये थे जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन कर लगातार आऱोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए गये व आरोपी सुन्दरपाल उर्फ विमल पुत्र रामभजन आदिवासी निवासी पतारा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसपर माननीय न्यायालय द्वारा आऱोपी को जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे , प्रआर0 197 अभय सिंह , आर0 39 काले खां , आर0 719 सुखवीर जाट ,आर0 598 अर्जुन सिंह, आर0 431 सलमान खान , की विशेष भूमिका रही है।