शिवपुरी में पुलिस ने गिरफ्तार किया; झगड़ा करने आया था आरोपी;गांव में आए बदमाश को पकड़कर खूंटे से बाधा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के बामौर गांव में ग्रामीणों ने एक बदमाश को खूंटे से बांधकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी एसपी राजा चौहान गांव में झगड़ा करने आया था, जिसे ग्रामीणों ने पहचान लिया और पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, दूसरे गांव का बदमाश एसपी राजा चौहान जैसे ही बामौर गांव में घुसा, लोगों ने उसे पहचान लिया। ग्रामीणों ने कहा कि वह फिर झगड़ा करने आया है। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और लोगों ने उसे धर दबोचा। ग्रामीणों ने आरोपी को रस्सी से खूंटे पर बांध दिया और फिर पुलिस को सूचना दी।

आरोपी ग्राम बिरौली, चौकी हिम्मतपुर, थाना पिछोर का निवासी है। बताया गया कि उसने बामौर गांव की एक महिला से शादी की थी, लेकिन महिला उसे काफी समय पहले छोड़कर चली गई थी। इसके बावजूद आरोपी अक्सर इस गांव में आकर विवाद करता था।

एसपी राजा चौहान पर मारपीट, ठगी और फर्जी दुल्हन बनाकर शादी कराने के नाम पर पैसे ऐंठने जैसे कई मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। ठगी करने के बाद वह अक्सर अहमदाबाद भाग जाता था और पैसे खत्म होने पर वापस गांव लौट आता था।

घटना की सूचना मिलते ही भौंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसे तहसील पिछोर कोर्ट में पेश कर उप-जेल पिछोर भेज दिया है।

थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि आरोपी को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपी की आवश्यकता थाना करैरा को भी एक मारपीट प्रकरण और स्थाई वारंट में है। करैरा पुलिस अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)