चौकी मगरौनी थाना नरवर पुलिस द्वारा अपराध आर्म्स एक्ट में 03 वर्ष से फरार चल रहे स्थायी वारंटी भीकम को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, मारपीट के सामान्य अपराधो इत्यादि में माननीय न्यायालय शिवपुरी द्वारा जारी किये स्थायी वारंटियो की अभियान के तहत धरपकड़ कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देशों के पालन में अति०पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, एसडीओपी अनुभाग करैरा श्री आयुष जाखड के मार्गदर्शन में दिनांक 06.12.2025 को चौकी मगरौनी थाना नरवर के अप क्र 90/22 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी भीकम पुत्र वालकिशन कुशवाह उम्र 22 साल निवासी खारा कुआँ निजामपुर मगरौनी चौकी मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी को मगरौनी वस स्टेण्ड से गिरफ्तार किया व माननीय न्यायालय, करैरा शिवपुरी मे पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि. प्रियंका शुक्ला चौकी प्रभारी मगरौनी, सउनि. दिनेश यादव, प्र आर 603 भूपेन्द्र गुप्ता, आर. 100 अनिल चतुर्वेदी, आर. 944 सचिन यादव, आर. 582 रविन्द्र भास्कर, आर 483 राघवेन्द्र तोमर की विशेष भूमिका रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)