थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध हथियार लिये अपराध घटित करने की नियत से घूम रहे आरोपी मिन्टू बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ व्दारा जिले में आमजन की सुरक्षा, शांती व कानून व्यवस्था के मद्देनजर जिले मे अवैध हथियार रखने एवं अवैध हथियारों का लेनदेन करने बालों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस अपनाते हुये अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दिये निर्देशों के पालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सी एस पी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 23.12.25 को थाना कोतवाली प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शक्तिपुरमखुडा में व्हीटीपी स्कूल पास कट्टा लिये गंभीर वारदात करने की नियत से खडा है

सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये फोर्स को मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचाया तो मुखविर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकडा और उसकी तलाशी ली तो उक्त व्यक्ति के पेन्ट में बांयी तरफ एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिदा राउण्ड मिला जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मिन्टू बघेल पुत्र अजय प्रताप बघेल उम्र 21 साल नि0 बडी नोहरी का होना बताया बाद उक्त व्यक्ति के कब्जे से मिले 315 बोर के देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध क्रमांक 778/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया !

सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि० सुमित शर्मा, प्र.आर. 797 संतोष बैस, प्र.आर. 692 अजेन्द्र परिहार, आर0 803 बृजेश कुमार, आर0 1032 अजय यादव, आर0 309 शिवकुमार मीणा, आर0 192 महाराज सिंह की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)