5 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज, जांच जारी:शिवपुरी में अवैध जुताई रोकने गए वन रक्षक पर हमला

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में अवैध जुताई रोकने गई वन विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वन रक्षक को पकड़कर थप्पड़ मारे और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस घटना के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वन रक्षक अशोक शर्मा ने पुलिस को बताया कि 5 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे करैरा रेंज के घसारई बीट के कक्ष क्रमांक RF-417 में अतिक्रमण की सूचना मिली थी। वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां श्रीराम पेट्रोल पंप के पीछे प्लांटेशन क्षेत्र में सिंग्राम गुर्जर लाल रंग के मैसी ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था।

जब वन टीम ने उसे अवैध जुताई रोकने के लिए कहा, तो सिंग्राम गुर्जर, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर, तेजसिंह चौहान और माधोसिंह गुर्जर भड़क गए। उन्होंने वन अमले को गाली-गलौज की। आरोप है कि सिंग्राम गुर्जर ट्रैक्टर लेकर भाग गया, जबकि बाकी तीन लोगों ने वन रक्षक अशोक शर्मा को पकड़कर थप्पड़ मारे। इस हमले में अशोक शर्मा को पीठ, हाथ और पैरों में चोटें आईं।

वन रक्षक की शिकायत पर अमोला थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132, 221, 115(2), 296 (बी), 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और मामले की जांच प्रगति पर है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)