आरोपी सचिन वंशकार।
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को शिवपुरी से पकड़ा है। आरोपी ने तीन दिसंबर को विश्वविद्यालय इलाके से एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अगवा कर दुष्कर्म किया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
भागने से पहले किया गिरफ्तार
मंगलवार को ग्वालियर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी सचिन पुत्र हरिराम वंशकार अपने घर आया है और शहर छोड़कर भागने की तैयारी में है।
जिस पर तत्काल ग्वालियर से पुलिस की एक टीम शिवपुरी के लिए भेजी गई। टीम ने शिवपुरी में दुष्कर्म के आरोपी सचिन की घेराबंदी कर उसे उसके घर से भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का बैग तैयार था और ग्वालियर पुलिस जरा सी भी देर करती तो आरोपी निकल जाता। अब पुलिस शिवपुरी से आरोपी को पकड़कर ग्वालियर ले आई है।
3 दिसंबर को बहन के घर आई किशोरी ग्वालियर से हुई थी लापता
टीआई विश्वविद्यालय रविन्द्र जाटव ने बताया कि शिवपुरी निवासी 17 वर्षीय किशोरी 3 दिसंबर को ग्वालियर के विश्वविद्यालय इलाके में रहने वाली बहन के यहां पर आई थी। उस दिन वह अचानक ग्वालियर से लापता हो गई थी। उसके गायब होने का पता चलते ही परिजन ने तलाश की, लेकिन उसका जब कहीं भी पता नहीं चला तो थाने पहुंचे और अपहरण की शिकायत की।
पुलिस ने नाबालिग के लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। नाबालिग को तलाशने की जिम्मेदारी एसआई शैलजा सिंह, प्रधान आरक्षक पुष्पा, आरक्षक अजय और बृजेश को दी। पुलिस टीम ने कुछ ही दिन की तलाश के बाद नाबालिग को बरामद कर लिया था। नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि शिवपुरी में सचिन से उसकी दोस्ती थी। जब वह अपनी बहन के घर रहने आई तो सचिन भी आ गया। उसने मिलने के लिए स्टेशन बुलाया। यहां से उसे अगवा कर ले गया और दुष्कर्म किया था।