ढाई लाख का नुकसान, आस पास के लोगों ने बुझाई:नरवर में पान की दुकान में लगी आग

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे के दुहाई चौराहे पर बुधवार देर रात एक पान की दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दुकान संचालक संजय मिश्रा ने बताया कि रोज की तरह रात में दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। करीब 12 बजे सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो दुकान से लपटें उठ रही थीं। आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

फ्रिज, कूलर और पान का सामान जलकर राख

संजय मिश्रा ने बताया कि आग में दो बड़े फ्रिज, एक कूलर और करीब डेढ़ लाख रुपए का पान का सामान जल गया। कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मदद और मुआवजे की मांग की है।

आग कैसे लगी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। दुकानदार का कहना है कि यह दुर्घटना भी हो सकती है और किसी की साजिश भी। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)