बालिका नाबालिग होने से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रकरण मे अपहृता का लगातार प्रयास कर शीघ्र पता करने के निर्देश दिए गये थे, जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे द्वारा नाबालिग बालिका की तलास हेतु टीम बनाकर रवाना की गई जिसके द्वारा बालिका की तलाश हेतु लगातार संभावित मोबाईल नम्बरों व लोगो से पूछताछ कर अपहृता का पता लगाने के प्रयास किए गये एवं दिनांक 23.12.2025 को अपहृता को सुरक्षित दस्तयाब किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव दुबे , सउनि अरूण वर्मा, प्रआर0 197 अभयसिह, आर0 719 सुखवीर, आर0 39 काले खां की विशेष भूमिका रही है।