बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में नये आधुनिक ट्रेड प्रारंभ करने, मुख्यमंत्री सीखो‑कमाओ योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन एवं संलग्नीकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।साथ ही NAPS के तहत जिले में संचालित उद्योगों को जोड़ने, प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों का भ्रमण करवाने तथा अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के संबंध में भी निर्णय लिये गये।
समिति ने प्रशिक्षणार्थियों में सृजनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से अनुपयोगी रॉ मटेरियल से उपयोगी सामग्री तैयार करने की पहल को प्रोत्साहन देने पर सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र शिवपुरी, सहायक आयुक्त (मंडल संयोजक) आदिवासी विकास, जिला रोजगार अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, नगर पालिका निगम/मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवपुरी, द ग्वालियर फॉरेस्ट प्रोडक्ट लिमिटेड, मेसर्स जी.जी. वायर नेल्स, तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य एवं सदस्य सचिन कौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।