निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर आज जनपद पंचायत करैरा में

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में 6 दिसम्‍बर 2025 केन्द्रीय मंत्री, संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, भारत सरकार के निर्देशानुसार शिवपुरी जिले में भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण, जीवन सहायक उपकरण व कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदाय किये जाने हेतु एलिम्को जबलपुर द्वारा परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाना है।

कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में यह शिविर जिले की समस्‍त जनपद पंचायतों में 4 दिसम्‍बर से 12 दिसम्‍बर तक आयोजित किए जाएगें। समस्त शिविरों में परीक्षण स्‍थल संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय होगा।

कलेक्‍टर श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निर्धारित तिथियों में ग्राम पंचायत अथवा वार्ड स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा समस्त पात्र दिव्यांगजनों अथवा वरिष्ठजनों की परीक्षण शिविर स्थल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति कराते हुये परीक्षण शिविरों में लाभांवित कराना सुनिश्चित करें।

उक्‍त शिविरों में 6 दिसम्‍बर को जनपद पंचायत बदरवास में आयोजित होगा। इसमें सम्मिलित निकाय में न.पं. बदरवास एवं न.पं. रन्नौद रहेंगे। 8 दिसम्‍बर को जनपद पंचायत पोहरी में आयोजित होगा। इसमें सम्मिलित निकाय में न.पं. पोहरी अथवा न.पं. बैराढ रहेंगे। 9 दिसम्‍बर को जनपद पंचायत खनियांधाना में आयोजित होगा।

इसमें सम्मिलित निकाय में न.पं. खनियाधाना रहेगा। 10 दिसम्‍बर को जनपद पंचायत नरवर में आयोजित होगा। इसमें सम्मिलित निकाय में न.पं.नरवर एवं न.पं. मगरौनी रहेगा। 11 दिसंबर को जनपद पंचायत कोलारस में आयोजित होगा। इसमें सम्मिलित निकाय में न.पं. कोलारस रहेगा तथा 12 दिसंबर को जनपद पंचायत शिवपुरी में आयोजित होगा। इसमें सम्मिलित निकाय में नगर पालिका परिषद शिवपुरी रहेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)