थाना फिजिकल पुलिस द्वारा फिजिकल क्षेत्र के होटल, लॉज, रेस्टॉरेन्ट्स मैरिज गार्डनों व डीजे की अनियमिताऐं और नियमों के उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने की हिदायत एवं समझाइश दी गई

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि शादियों के सीजन को देखते हुये भीड़भाड़ एवं डीजे की तेज आवाज की वजह से आमजन को समस्या हो सकती है,

इस बात को ध्यान में रखते हुए समस्त स्थान प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सतत् भ्रमण कर व्यवस्था को बनाए रखेंगे एवं मानकों से अधिक आवाज में डीजे एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के पालन मे दिनांक 02.12.2025 को थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा सतर्कता बरतते हुये अपने फोर्स के साथ मिलकर थाना फिजिकल क्षेत्र के होटल, लोज, रेस्टॉरेन्ट्स और मैरिज गार्डनों को चेक किया और संचालकों को समझाईस व हिदायत दी गई कि शादियों के सीजन को देखते हुये भीड़भाड़ एवं डीजे की तेज आवाज की वजह से आमजन को समस्या हो सकती है

डीजे और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियमों के ध्यान में रखते हुये किया जाये होटल, लॉज, रेस्टोरेन्ट्स, मैरिज गार्डन के प्रबंधक/ऑनर को हिदायत दी गई कि आने जाने व्यक्तियों की इन्ट्री अपने रजिस्टरों में नियमित रूप से की जाये व बाहर से आने जाने वालों व्यक्तियों के बारे में जानकारी थाने पर उपलब्ध कराई जाये और सख्त हिदायत दी गई कि अनियमिताऐं पाई जाने और नियमों के उल्लंघन किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

प्रमुख भूमिका - थाना प्रभारी निरीक्षक नम्रता भदौरिया, प्रआर.110 सचेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआ. चालक 486 सुशील जाट,आरक्षक 233 सागर भारद्वाज,आर.721 नरेन्द्र राठौर , की सराहनीय भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)