सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में 16 साल की छात्रा ने एक युवक पर छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। एसपी ऑफिस में शिकायत करके दर्ज एफआईआर में सही घटना-विवरण जोड़ने, उपयुक्त धाराएं लगाने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है और पिछोर कस्बे में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है।
आरोप है कि राहुल पिछले 3-4 महीनों से छात्रा पर बुरी नीयत रखते हुए उसे स्कूल व कोचिंग जाते समय पीछा करता था, अश्लील फब्तियां कसता था और रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। विरोध करने पर आरोपी द्वारा अपहरण, तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं।
छात्रा के पिता ने आरोपी और उसके परिजनों को कई बार समझाइश भी दी, लेकिन व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।
पीड़िता के मुताबिक 6 दिसंबर की सुबह लगभग 9 बजे छात्रा जब एसडीएम लाइन स्थित कोचिंग से अपनी सहेली के साथ लौट रही थी, तभी आरोपी अपने 4-5 साथियों के साथ पहुंचा और छात्रा को रोककर अपहरण की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसने छात्रा को अश्लील गालियां दीं और लात-घूसों से मारपीट की। धमकी दी कि मेरे साथ चल नहीं तो कट्टा से जान से मार दूंगा।
छात्रा के छोटे भाई ने घटना देख पिता को फोन किया। इसके बाद आरोपी पकड़ में आया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन आरोप है कि थाना पिछोर ने आरोपी को कुछ देर बैठाए रखने के बाद छोड़ दिया। पीड़िता का कहना है कि दर्ज एफआईआर में घटना का सही ब्यौरा शामिल नहीं है और न ही गंभीर अपराधों के अनुरूप धाराएं लगाई गई हैं।
छात्रा और परिजन लगातार खतरा महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है और किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है, जिससे छात्रा स्कूल और कोचिंग जाने में भी असमर्थ हो गई है।
अंत में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर सही धाराओं का समावेश करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी, दंडात्मक कार्रवाई और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। परिजनों ने यह भी कहा है कि भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचती है तो राहुल लोधी ही जिम्मेदार होगा।