धक्का-मुक्की की, अस्थायी कनेक्शन हटाने पहुंचे थे कर्मचारी, पुलिस बुलानी पड़ी:शिवपुरी में लोगों ने बिजली कंपनी वाहन की छाबी छीनी

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बिजली कंपनी की टीम का शनिवार को लोगों से विवाद हो गया। बायपास रोड स्थित खंडेलवाल फैक्ट्री के पास वैशाली मैरिज गार्डन के पीछे अस्थायी कनेक्शन हटाने और बिजली केबल उतारने पहुंची टीम का कॉलोनीवासियों ने विरोध किया। इस दौरान कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की हुई और विभागीय वाहन की चाबी भी छीन ली गई।

स्थिति बिगड़ती देख कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार, वैशाली मैरिज गार्डन के पीछे एक कॉलोनाइजर ने कॉलोनी विकसित की थी। हालांकि, बिजली व्यवस्था के लिए आवश्यक शुल्क विभाग में जमा नहीं किया गया था। इस कारण क्षेत्र में न तो विधिवत बिजली लाइन बिछाई जा सकी और न ही खंभे लगाए जा सके थे। लोगों की मांग पर विभाग ने अस्थाई रूप से बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए थे।

अधिकारी ने कहा- कनेक्शनों की समय सीमा समाप्त

सहायक अभियंता (एई) रविंद्र जैन ने बताया कि अस्थायी कनेक्शनों की समय सीमा समाप्त हो चुकी थी। उपभोक्ताओं को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे। इसके बावजूद जब विभागीय टीम कनेक्शन हटाने पहुंची, तो रहवासियों ने उन्हें रोका और कर्मचारियों से अभद्रता की।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)