विरोध करने पर युवक को. लिया था हिरासत में।
सागर शर्मा शिवपुरी: खबर भिंड जिले में मनुस्मृति और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर विवाद गहरा गया है। यहां फेसबुक लाइव पर अंबेडकर के छायाचित्र को जलाने के प्रयास का वीडियो सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई भीम आर्मी के प्रदर्शन और थाने के घेराव के बाद हुई है। मामले में सवर्ण समाज ने भी विरोध शुरू कर दिया है, जिससे जिले में तनाव की स्थिति बन गई है।
पुलिस के अनुसार फरियादी बलवीर बौद्ध (39), निवासी हरसिंहपुरा थाना मेहगांव ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 27 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे वह अपने मित्र जितेंद्र कौशल, सुनील कुशवाह और देशराज धारिया के साथ सब्जी मंडी भिंड गया था। इसी दौरान उसने फेसबुक पर Vineet Sharma Bunty नाम की आईडी से एक लाइव वीडियो देखा।
जातिगत वैमनस्य फैलाने का आरोप
फरियादी के मुताबिक वीडियो में “भीमराव सकपाल का पुतला जलाया, जिला भिंड जय श्री राम" शीर्षक के साथ बाबा साहेब के छायाचित्र को जलाने का प्रयास किया जा रहा था। आरोप है कि यह पोस्ट जातिगत वैमनस्य और घृणा फैलाने के उद्देश्य से की गई, जिससे सामाजिक भावनाएं आहत हुईं। पुलिस ने आरोपी विनीत शर्मा उर्फ बंटी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सवर्ण समाज ने जताई नाराजगी
एफआईआर दर्ज होने के बाद सवर्ण समाज के नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका आरोप है कि भगवान राम और धार्मिक ग्रंथों के अपमान से जुड़ी घटनाओं पर पुलिस समान रूप से कार्रवाई नहीं कर रही है। समाज के पदाधिकारियों ने थाने के घेराव और आंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन व्यापक होगा।
खनियाधाना की घटना से बढ़ा विवाद
शिवपुरी जिले के खनियाधाना में मनुस्मृति जलाए जाने की घटना के बाद से ही भिंड में सवर्ण समाज में आक्रोश है। इसी क्रम में यह नया विवाद सामने आया है, जिसके बाद जिले का माहौल संवेदनशील हो गया है।