कोतवाली पुलिस व्दारा जुआ खेलने बालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पुराना टोल टैक्स ग्वालियर बायपास रोड शिवपुरी पर 04 आरोपियो को जुआ खेलते हुये पकड़ कर उनके कब्जे से 1600रुपये नगद जप्त कर कार्यवाही की गयी

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो, जुआ एवं सट्टा के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ व्दारा टीम गठित की गयी 

जो दिनांक 13.01.26 को पुराना टोल टैक्स ग्वालियर बायपास रोड के पास जुआ खेलने की सूचना पर से स्टाफ को सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना किया जो पुराने टोल टैक्स के पास कुछ व्यक्ति जुआ खेलते हुये पाये गये जिन्हे फोर्स व्दारा घेराबंदी कर पकडा आरोपीगण ओमप्रकाश पुत्र रामजी कुशवाह उम्र 35 साल नि0 मनियर, सुखलाल पुत्र गुन्ठी कुशवाह उम्र 36 साल नि0 नवाब साहब रोड, विजय पुत्र गुलाब कुशवाह उम्र 42 साल नि० मनियर, लाखन पुत्र गुलाब कुशवाह उम्र 44 साल नि0 मनियर के कब्जे से एक ताश की गडडी व 1600रु. नगद जप्त हुये आरोपीगण के विरुध्द अप.क्र. 30/26 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया कोतवाली पुलिस व्दारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि0 सुमित शर्मा, प्र.आर. 692 अजेन्द्र परिहार, प्र.आर. 797 संतोष बैस, आर0 1032 अजय यादव, आर० 309 शिवकुमार, आर0 803 बृजेश जादौन विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)