मकर संक्रांति मनाने गया था, शाम से मोबाइल बंद; गुमशुदगी दर्ज:ग्वालियर से शिवपुरी निकला 18 वर्षीय छात्र लापता

Nikk Pandit
0
ग्वालियर से शिवपुरी के लिए मकर संक्रांति मनाने निकला 18 वर्षीय छात्र अंकेश गोस्वामी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। रविवार देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद छात्र के पिता ने ठाठीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

लापता छात्र की पहचान अरविंद गिरी गोस्वामी के 18 वर्षीय बेटे अंकेश गोस्वामी के रूप में हुई। अंकेश ग्वालियर की तरुण विहार कॉलोनी में विनय भदौरिया के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। 11 जनवरी की सुबह लगभग 8 बजे उसने अपनी मां को फोन पर गांव आने की सूचना दी थी।

परिजनों ने शाम को अंकेश के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। इसके बाद भी फोन चालू नहीं हुआ। परिवार ने मकान मालिक, दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन अंकेश का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

अरविंद गिरी गोस्वामी की शिकायत पर ठाठीपुर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है और संभावित मार्गों, संपर्कों तथा कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)