खेल परिसर में सिंधिया ने बल्ला थामकर क्रिकेट खेला और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया के शिवपुरी दौरे का आज (सोमवार) दूसरा दिन रहा। एमपीसीए अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला शिवपुरी आगमन है। इससे पहले रविवार शाम शिवपुरी पहुंचने पर उनका भव्य रोड शो निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता और उनके पुत्र अमन गुप्ता ने सिक्कों से तौलकर उनका सम्मान किया।
रात में आयोजित युवा सम्मेलन में महाआर्यमन सिंधिया ने युवाओं से संवाद किया और व्यक्तिगत विषयों पर भी खुलकर बात की। शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जीवन का अहम निर्णय है, जिसे सोच-समझकर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवनसाथी एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम होता है, इसलिए फिलहाल वे इस फैसले के लिए समय चाहते हैं। हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेटे की शादी को लेकर चिंता जताने वाला वीडियो भी चर्चा में रहा था।
खेल परिसर पहुंचे, महिला क्रिकेटरों से की मुलाकात
दौरे के दूसरे दिन महाआर्यमन सिंधिया श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने शिवपुरी में आयोजित 69वीं महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहीं खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्वयं बैट थामकर क्रिकेट खेला और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
सम्मेलन में महाआर्यमन ने युवाओं से संवाद में व्यक्तिगत विषयों पर भी खुलकर बात की।
एमपी क्रिकेट के लिए तीन चरणों की रणनीति
एमपीसीए अध्यक्ष के रूप में महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि प्रदेश में क्रिकेट को मजबूत करने के लिए तीन-स्तरीय रणनीति तैयार की गई है। पहले चरण में डिविजन और जिला स्तर के टूर्नामेंट्स को सशक्त किया जाएगा और स्काउटिंग सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा।
दूसरे चरण में प्रत्येक डिविजन में मजबूत क्रिकेट एकेडमी और कोचिंग सिस्टम विकसित किया जाएगा, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं पर निरंतर नजर रखी जा सके। तीसरे चरण में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से जुड़ा डेटा कलेक्शन किया जाएगा, जिसमें रन, विकेट, फील्डिंग और ऐतिहासिक रिकॉर्ड शामिल होंगे, ताकि चयन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावी हो सके।
एमपीएल एकेडमी से आईपीएल तक का लक्ष्य महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि एमपीसीए, एमपीएल एकेडमी खोलने के लिए फ्रेंचाइजी ऑनर्स की तलाश कर रहा है। प्रदेश के बड़े शहरों में एकेडमी खोलकर बच्चों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके लिए फ्रेंचाइजी पॉलिसी तैयार की गई है, जिससे ऐसे कच्चे लेकिन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो अब तक जिला या डिविजन क्रिकेट से नहीं जुड़े हैं। इससे उन्हें एमपीएल और आगे चलकर आईपीएल तक पहुंचने का अवसर मिल सकेगा।
रोजगार और राजनीति पर भी रखी राय
शिवपुरी में रोजगार और युवाओं के पलायन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्र में नई इंडस्ट्रीज और पर्यटन के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। वहीं राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका राजनीति में प्रवेश करने का कोई इरादा नहीं है।