सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 02 जनवरी 2026 मडीखेड़ा डेम आधारित मुख्य पाइप लाइन में ग्वालियर वायपास क्षेत्र में हुई लीकेज की तकनीकी समस्या के कारण विगत दिवसों से टंकियो एवं सम्पवेलो से बाधित रही जलापूर्ति व्यवस्था दुरूस्त होकर शीघ्र ही जलप्रदाय किया जाएगा।
उपभोक्ताओ से अपील है कि लाइन लीकेज/परिवर्तन के कारण बाधित रही सप्लाई अवधि में लाइनो में पुराना पानी जमा होने से कारण आरंभिक चरण में आने वाले जल का उपयोग पेयजल में न किया जाए।