सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी 11 जनवरी 2026 वर्ष 2026 को कृषि वर्ष मनाये जाने के उपलक्ष्य में आज 11 जनवरी से मप्र शासन के निर्देशानुसार एक माह के लिए जिले के सभी आठों विकासखण्ड में कृषक कल्याण वर्ष 2026 शुभारंभ के अवसर पर कृषि रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, इस अवसर पर जिले के विकासखण्ड शिवपुरी के कृषि रथ को पूर्व विधायक प्रहलाद भारती एवं पूर्व जिला अध्यक्ष शिवपुरी राजू बाथम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इसी प्रकार जिले के शेष सभी विकासखण्डों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र के कृषि रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की उपस्थित किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को दिखाया एवं सुनाया गया।यह कृषि रथ प्रत्येक विकासखण्ड में कृषि की जायद फसल की जानकारी के साथ साथ विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदाय करेगा। साथ ही शासन के विभिन्न विभाग मत्स्य, उथान, पशुपालन, राजस्व आदि की योजनाओं का प्रसार प्रचार गांव-गांव जाकर करेगा।
प्रत्येक कृषि रथ में एक वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारियों का दल एक दिन में 03 ग्राम पंचायतों में जाकर किसानों के बीच उनको फसल की तकनीकी जानकारी प्रदाय करेगा। साथ ही किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा।कृषि रथ के जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप संचालक कृषि पान सिंह करोरिया, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके पुनीत कुमार राठौड, सहायक संचालक कृषि डॉ किरण रावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके डॉ एम के भार्गव, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संदीप कुमार रावत एंव अन्य अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित किया गया।