मकर संक्रांति पर देसी अंदाज में गाना गाकर बेच रहे लड्डू:पहले भी चर्चा में आए:शिवपुरी में कल्लू केवट का बुंदेली लड्डू गीत वायरल

Nikk Pandit
0

शिवपुरी जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर करेरा तहसील के सिल्लारपुर गांव निवासी कल्लू केवट का एक नया लड्डू गीत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके बुंदेली अंदाज़ और देसी प्रस्तुति को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

इस वर्ष के वीडियो में कल्लू केवट ने एक पंखे की जाली को हेडगियर के रूप में पहना है, जिस पर उन्होंने लाई के लड्डू सजाए हैं। वे बुंदेली लोकगीत गाते हुए गांव-गांव में लड्डू बेचते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका यह अनूठा तरीका और देसी जुगाड़ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

2019 में भी गाना हुआ था वायरल

यह पहली बार नहीं है जब कल्लू केवट का वीडियो वायरल हुआ है। वर्ष 2019 में भी मकर संक्रांति के समय साइकिल पर लड्डू बेचते हुए बुंदेली गीत गाने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुआ था। उनका देसी अंदाज़ और लोकगीतों के प्रति प्रेम हर साल दर्शकों को आकर्षित करता है।

कल्लू केवट के अनुसार, वे साल भर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर वे लड्डू बेचने के साथ-साथ बुंदेली लोकसंस्कृति को जीवित रखने का भी प्रयास करते हैं। उनका मानना है कि यदि इस पर्व से जुड़े गीत और परंपराएं नई पीढ़ी तक पहुंचती हैं, तो यही उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

कल्लू केवट का यह प्रयास, जिसमें देसी जुगाड़, बुंदेली लोकगीत और मकर संक्रांति की परंपरा का संगम है, उन्हें एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)