सिंधिया बोले-चिट्ठियों से आगे बढ़कर डाकघर बना ग्रामीण बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं का केंद्र:कोलारस और जगतपुर के आधुनिक उप-डाकघर लोकार्पित

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शिवपुरी जिले के कोलारस और जगतपुर में नवनिर्मित आधुनिक उप-डाकघरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का डाकघर केवल चिट्ठियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह ग्रामीण भारत के लिए बैंकिंग, पासपोर्ट, बीमा और डिजिटल सेवाओं का एक मजबूत केंद्र बन चुका है।

मंत्री सिंधिया ने बताया कि कोलारस उप-डाकघर का निर्माण 12.79 लाख रुपए की लागत से हुआ है, जबकि जगतपुर उप-डाकघर 1.37 लाख रुपए की लागत से बना है। इन आधुनिक सुविधाओं से ग्रामीण अंचल के लोगों को बैंकिंग, पेंशन, बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना और अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभमिलेगा।

बोले- डाकघर गांवों का भरोसेमंद बैंक

उन्होंने यह भी बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डाकघर अब गांवों का एक भरोसेमंद बैंक बन गया है। यहां बचत खाते, बीमा, कूरियर और विभिन्न सरकारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। आने वाले समय में हजारों नए सुकन्या समृद्धि खाते खोले जाने की योजना है, जिससे बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।

केन्द्रीय मंत्री ने बदरवास में स्थापित हो रही जैकेट फैक्ट्री का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यहां स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाई गई जैकेट अब डाक विभाग के माध्यम से देश के कोने-कोने और विदेशों तक भेजी जाएंगी। इस पहल से स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलेगा और शिवपुरी के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिलेगी।

सिंधिया ने कहा कि उनका संकल्प है कि शिवपुरी को मध्य प्रदेश का सबसे प्रगतिशील जिला बनाया जाए और इस लक्ष्य की पूर्ति में डाकघर विकास की रीढ़ बनकर अहम भूमिका निभाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)