सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर में गुरुवार दोपहर कलेक्ट्रेट के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति बिजली के ट्रांसफॉर्मर के खंभे पर चढ़ गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बेटों के बीच जमीन विवाद और सुनवाई न होने से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। करीब आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस की समझाइश के बाद बुजुर्ग नीचे उतरने को राजी हुए।
मौके पर मौजूद लोगों ने जब उनसे नीचे उतरने का आग्रह किया, तो बुजुर्ग ने अधिकारियों को बुलाने की जिद करते हुए इनकार कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद बुजुर्ग नीचे उतरे।
पांच बेटों के पिता हैं बुजुर्ग
पुलिस बुजुर्ग को कोतवाली लेकर पहुंची, जहां उन्होंने अपनी पहचान सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के अर्जुनगवा गांव निवासी के रूप में बताई। बुजुर्ग ने बताया कि उनके पांच बेटे हैं और उनके पास करीब साढ़े 22 बीघा जमीन है। बेटों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर झगड़ा होता है, जबकि उन्होंने अभी तक बंटवारा नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे इसी बात पर उन्हें धमकाते और विवाद करते हैं।
बुजुर्ग का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। बाद में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने पर उनके बेटों ने उन्हें 'पागल' घोषित करवाकर गांव में पंचनामा तैयार करवा दिया और शिकायत को शून्य करवा दिया। इसके बाद उन्होंने एसपी और कलेक्टर से भी संपर्क किया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
अब दोबारा बेटों द्वारा बंटवारे का दबाव बनाए जाने से आहत होकर वह जिला मुख्यालय पहुंचे और यह कदम उठाया। कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग को समझाइश दी और उन्हें घर भेज दिया।