एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा द्वारा रात्रि के समय थाना सीहोर पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया एवं रात्रि गस्त मे लगे बल को चैक किया

Nikk Pandit
0

थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चैक करते हुये की जा रही कार्यवाहीयों के संबंध मे निर्देश दिये

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले में रात्रि के समय पुलिस गस्त अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण व कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 10-11.01.2026 की रात्रि मे एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा द्वारा थाना सीहोर का औचक निरीक्षण किया । 

एसडीओपी पिछोर द्वारा रात्रि गस्त को चैक करते हुये थाने का औचक निरीक्षण कर निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये।

1. रात्रि ड्यूटी में आरक्षक उपस्थित मिले एवं बुलाने पर थाना प्रभारी उनि विवेक यादव आये ।

2. थाने की हवालात में कोई बंदी नहीं पाया गया ।

3. थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टर चेक किए और टीप अंकित की,27 में से 26 VCNB अपडेट मिलीं ।

4. रात्रि गश्त में लगे बल को सतर्कता से गश्त करने के निर्देश दिए गए ।

5. थाना परिसर का भ्रमण किया साफ सफाई का जायजा लिया ।

6. वारंट तामीली के लिये निर्देशित किया ।

7. अवैध गतिविधियों मे संलिप्त लोगों पर कार्यवाही के लिये बताया ।

8. थाने के 11 सिसीटीव्ही कैमरे चालू पाये गये।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)