सोते रहे परिजन, CCTV में कैद दो बदमाश,शिवपुरी के अलावदी गांव में घर से लाखों की चोरीःसोना-चांदी और 25 हजार नकद ले उड़े

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के अलावदी गांव में शनिवार रात एक घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई। अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अलावदी गांव निवासी भरत यादव ने बताया कि शनिवार रात परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। चोरों ने घर के एक कमरे का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। इसके बाद उन्होंने कमरे में रखे बक्से का ताला भी तोड़ दिया।

चोर बक्से में रखे सोने के टॉप्स, एक मंगलसूत्र, करीब 250 ग्राम चांदी की पांच जोड़ी चेन और 25 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

रविवार सुबह परिवार को चोरी का पता चला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।

शिकायत मिलने के बाद इंदार थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)