शिवपुरी की कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट्स पर सट्टा खिलवाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी आरोपी ग्वालियर के डबरा जिले के निवासी हैं। उनके खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
किराए के मकान में रहकर खिलवा रहे थे सट्टा -
सूत्रों के अनुसार, कुछ दिन पहले कृष्णपुरम कॉलोनी में कुछ युवक किराए के मकान में रहने आए थे। यह मकान नीरज गुप्ता का था, जिसे लगभग 10 दिन पहले उनके परिवार के सदस्य ने डबरा के रहने वाले युवकों को किराए पर दे दिया था। मकान के आसपास के पड़ोसियों को इन युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मकान पर छापा मारा, जहां छह युवक ऑनलाइन गेमिंग साइट्स पर सट्टा लगा रहे थे।
लूडो, तीन पत्ती, एविएटर जैसे गेम पर खिलवाते थे सट्टा
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों से दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार मोबाइल फोन जब्त किए। आरोपी इन उपकरणों के माध्यम से दो अलग-अलग ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट्स पर लोगों की आईडी बनाकर सट्टा लगवाते थे। इन वेबसाइट्स पर लूडो, तीन पत्ती, एविएटर जैसे 250 से अधिक गेम्स थे, जिन पर ऑनलाइन सट्टा चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी -
पुलिस ने डबरा के निवासी संदीप माहौर (20), धीरज सेन (21), आजम सेन (22), आदित्य सेन (18), निखिल गुप्ता (18) और भिंड जिले के रहने वाले रामकुमार धाकड़ (22) को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम की धारा 4(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है और पुलिस जांच कर रही है कि इनकी अन्य गतिविधियों और कनेक्शनों का क्या नेटवर्क है।
यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी और अवैध गेमिंग पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।