कॉलेज में भगवा झंडा फहराने को लेकर ABVP और NSUI के बीच हुई मारपीट, NSUI ने थाने में की शिकायत, ABVP ने एसपी ऑफिस किया प्रदर्शन

Shivpuri First
0

शिवपुरी के शासकीय एसएमएस पीजी कॉलेज में भगवा झंडा लगाने को लेकर ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। झगड़े के बाद NSUI के कार्यकर्ताओं ने फिजिकल थाने शिकायत दर्ज कराई वहीँ ABVP ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 

जानकारी के मुताबिक़ कॉलेज के छात्र एवं ABVP के कार्यकर्ता को रिषभ रघुवंशी को प्रदेश इकाई में दाईत्व मिला था। इस उपलक्ष्य में आज ABVP के कार्यकर्ताओं ने रिषभ रघुवंशी का स्वागत कॉलेज परिषर में किया था साथ ही ABVP का बगवा झंडा कॉलेज के मुख्य द्धार पर फहरा दिया था। इसकी सूचना NSUI के कार्यकर्ताओं को लगने के बाद सभी कॉलेज परिषर में पहुंच गए थे। यहां उनके द्वारा कॉलेज प्रबंधन से झंडा हटवाए जाने की मांग की गई थी। इसी बात को लेकर कॉलेज प्रिन्सिपल के केविन के बाहर ABVP और NSUI के कार्यकर्ताओं के बीच पहले मुंहबाद हुआ बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होना शुरू हो गई थी। दोनों पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियों भी सामने आया हैं। वहीँ इस झगड़े में प्राचार्य के केविन के बाहर लगा शीशा भी फूट गया था। 

झगड़े के बाद NSUI के शहर ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान ने फिजिकल थाने में पहुंचकर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें फिजिकल थाना में NSUI के समर्थन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान और पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी भी पहुंच गए थे। यहां उनके द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई। इस दौरान कांग्रेस जिलाअध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा किसी सरकारी भवन पर किसी पार्टी का झंडा नहीं लहराया जा सकता था। ऐसे में कॉलेज प्रवंधन ने ABVP के कार्यकर्ताओं को भगवा झंडा फहराने दिया। जिससे विवाद की शुरुवात हुई। बता दें कि इधर ABVP की ओर से रिषभ रघुवंशी, कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर, प्रांत मंत्री देशराज नागोरिया आदि कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि दोनों पक्षों को पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया। तभी कहीं जाकर दोनों पक्ष थाना और एसपी ऑफिस से हटने को राजी हुए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)