सागर शर्मा, शिवपुरी।। शिवपुरी जिले की बैराड़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 किलो 299 ग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले और एसडीओपी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में की गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल को 26 जून को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैराड़ की पुरानी अनाज मंडी में एक व्यक्ति अवैध गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी बंटी ओझा पुत्र बहूराम ओझा उम्र 41 वर्ष निवासी भौराना तिराहा थाना बैराड़ को दबोच लिया।
आरोपी के कब्जे से 1 किलो 299 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 15,500 रुपये आंकी गई है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी बंटी ओझा पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं — अपराध क्रमांक 427/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं अपराध क्रमांक 211/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट।
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविशंकर कौशल के नेतृत्व में उनि. धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र भदौरिया, प्रआर. हरिओम बर्गे, आरक्षक ज्ञान सिंह रावत, राजेन्द्र प्रसाद, लोकेन्द्र सिंह, रविंद्र धाकड़, लाल सिंह, राहुल सिंह और चेतन राठौर की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए टीम की प्रशंसा की है और जिलेभर में नशे के विरुद्ध अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।