सागर शर्मा, शिवपुरी।। थाना बैराड़ पुलिस ने बलात्कार के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी बीरू उर्फ बरिद्र यादव पिता मेघसिंह यादव (उम्र 27 वर्ष), निवासी ग्राम खद्द, थाना बैराड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया।
यह मामला 23 जून 2025 का है, जब पीड़िता ने थाना बैराड़ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात के समय बीरू यादव उसके घर में घुस आया और तोलिया से मुंह दबाकर जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। फरियादिया की शिकायत पर थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 182/25 धारा 64, 332 (बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले तथा एसडीओपी शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, आरक्षक 875 ज्ञानसिंह, आरक्षक 660 लोकेन्द्र सेंगर एवं महिला आरक्षक 553 निशा गौड़ की विशेष भूमिका रही। बैराड़ पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।