सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फिजिकल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करबला मरघट रोड पर धोबीघाट के पास से 1 किलो 916 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 28 हजार रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं सीएसपी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना फिजिकल की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नीले रंग के थैले में मादक पदार्थ लेकर बेचने की नियत से धोबीघाट क्षेत्र में घूम रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी आकाश राठौर पुत्र गंगाराम राठौर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मकरारा, थाना तेन्दुआ हाल निवासी कमलागंज पुल के पास शिवपुरी को धर दबोचा। आरोपी के पास से 1 किलो 916 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 169/25 के तहत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना फिजिकल के निरीक्षक नवीन यादव, उपनिरीक्षक देवराज परिहार, सउनि सुमित सेंगर, सउनि हरीश सोलंकी, प्रआर. अंकित सिंह राजावत, आर. विजय मीणा, सैनिक रिंकू बाथम, प्रआर. सुशील जाट एवं आर. जीतेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।