कोलारस के वार्ड 15 में एक ही रात चार घरों के ताले टूटे, लाखों की चोरी

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। जिले के कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित काली माता मंदिर के पास शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ चार घरों के ताले चटकाकर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि चोरों ने घरों के बाहर खड़ी चाबी लगी बाइकों को नहीं छुआ, जबकि घरों के अंदर सो रहे परिवारों के कमरों को बाहर से कुंडी लगाकर बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। मामले की सुबह जानकारी मिलते ही कोलारस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के मुताबिक जिन घरों में चोरी हुई उनमें रवि जाटव, पृथ्वीराम, केशव जाटव और पातीराम शामिल हैं।


रवि जाटव ने बताया कि चोरों ने उसके घर के एक कमरे का ताला तोड़कर पेटी में रखे 16 हजार रुपए और 4 चांदी के सिक्के चुरा लिए। गनीमत रही कि जिस बक्से में सोने-चांदी के जेवरात रखे थे, उसका ताला सुरक्षित रह गया।


पृथ्वीराम ने बताया कि चोर उनके घर से करीब 100 ग्राम चांदी के चूड़े, 100 ग्राम चांदी की जंजीर और एक सोने का ताबीज चोरी कर ले गए।


पातीराम के घर में भी चोरी की कोशिश हुई, लेकिन चोरों के हाथ कुछ खास नहीं लगा।


केशव जाटव की पत्नी गुड्डी ने बताया कि वह परिवार के साथ एक कमरे में सो रही थीं। चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे में घुसकर वहां रखे दो सोने के मंगलसूत्र, कान के बाले, 500 ग्राम चांदी की कारधौनी, दो जोड़ी चांदी की पायल और 42 हजार रुपए नकद चुरा लिए। 


एक साथ चार घरों में चोरी के बाद रहवासियों में रोष व्याप्त है वही कोलारस पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)