सागर शर्मा, शिवपुरी ।। जिले की नरवर तहसील के फूलपुर गांव में शासकीय राशन वितरण को लेकर शुक्रवार रात बड़ा मामला सामने आया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की राशन दुकान से रातोंरात बड़ी मात्रा में अनाज हटा दिया गया। शनिवार सुबह जब ग्रामीण राशन लेने पहुंचे तो दुकान बंद मिली और बाहर सड़क पर अनाज बिखरा हुआ था, साथ ही वहां टायरों के निशान भी मिले। इससे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने फूलपुर-नरवर मार्ग पर जाम लगा दिया।
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दुकान के सेल्समैन भगत सिंह जाटव ने तीन माह के राशन को कालाबाजारी के मकसद से चोरी-छिपे हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा मानसून को ध्यान में रखते हुए एक साथ तीन माह का राशन वितरण किया जा रहा है। जबकि फूलपुर गांव में अब तक राशन वितरण की शुरुआत नहीं हुई थी।
ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार रात सेल्समैन द्वारा गोदाम से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर राशन हटाया गया। अनाज की बोरियों के फटने के कारण कुछ अनाज सड़क पर गिर गया, जिससे शनिवार सुबह पूरा मामला उजागर हुआ। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध जताया और मार्ग अवरुद्ध कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द ही तीन माह का राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
राशन दुकान जिस समिति के नाम संचालित है, उसके संचालक रणवीर रावत ने बताया कि भगत सिंह जाटव जो सेल्समैन और सह-संचालक हैं, वह घटना के बाद से लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। उनके परिवार वालों ने भी अनभिज्ञता जाहिर की है। भगत सिंह के मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।