शिवपुरी पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: प्रदेश में तीसरे स्थान पर मिला सम्मान मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा, एसपी अमन सिंह राठौड़ को दिए आगे भी सख्त कार्रवाई के निर्देश

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी ।। मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में शिवपुरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा ली गई प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में शिवपुरी को नशे के खिलाफ बेहतर कार्यवाही के लिए तीसरा स्थान मिला है। बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ की प्रशंसा करते हुए निर्देश दिए कि इस प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहनी चाहिए।

बैठक के दौरान शिवपुरी कोतवाली थाने द्वारा की गई राज्य की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी की कार्रवाई का उल्लेख किया गया। 17 अप्रैल 2025 को कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ और उनकी टीम ने राजस्थान के अंतरराज्यीय तस्कर गुलाबचंद तंवर निवासी नीमखेड़ा को 65 लाख 40 हजार रुपए की 232 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई को प्रदेश की टॉप 5 कार्रवाइयों में शामिल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस ने वर्ष 2025 में अब तक नशे के खिलाफ संगठित रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 2 करोड़ 32 लाख रुपए मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। जिनमें 1 किलो 26 ग्राम स्मैक, कीमत लगभग 1 करोड़ 49 लाख रुपए,  900.65 किलोग्राम गांजा, कीमत 1 लाख 70 हजार रुपए, 3 किलोग्राम अफीम, कीमत 73 लाख 62 हजार रुपए, कुल 32,039 लीटर अवैध शराब भी जप्ती की कार्यवाही शामिल है।

शिवपुरी पुलिस की इस मुहिम को राज्य शासन ने सराहा है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की सतत और प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के खिलाफ किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिवपुरी पुलिस की यह उपलब्धि जिले की छवि को नशे के खिलाफ सख्ती से खड़े रहने वाले क्षेत्र के रूप में स्थापित कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)