आकाशीय बिजली से 8 भैंसों की मौत, 4 लाख से अधिक का नुकसान बिछी गांव की घटना, ग्रामीणों ने अन्य भैंसों को बचाया

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी।। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के बिछी गांव में शुक्रवार सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ी घटना हो गई। गांव के ग्रामीण मोहन सिंह गुर्जर की 8 भैंसें करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मर गईं। इस हादसे में उन्हें करीब 4 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।


जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच हल्की बारिश हो रही थी, तभी मोहन सिंह गुर्जर के घर के पास बने बाड़े के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे बिजली का तार टूटकर बाड़े में गिर पड़ा, जहां करीब 30 भैंसें मौजूद थीं। करंट फैलने से 8 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से तत्काल बिजली की सप्लाई बंद करवाई गई, जिससे बाकी भैंसों की जान बचाई जा सकी। इस घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है, जिससे पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाया जा सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)