फूलपुर में उचित मूल्य की दुकान से तीन माह का राशन खुर्दबुर्द, ग्रामीणों ने नरवर तहसील पहुंचकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Shivpuri First
0


सागर शर्मा, शिवपुरी।। जिले के नरवर तहसील के ग्राम फूलपुर में संचालित उचित मूल्य की दुकान से तीन माह का राशन खुर्दबुर्द कर बेच दिए जाने का मामला सामने आया है। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण नरवर तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सेल्समैन भगतसिंह जाटव व उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


तीन बार लगवाए अंगूठे, फिर राशन देने से किया इनकार - 


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन वितरण के नाम पर डीलर भगतसिंह जाटव ने सभी उपभोक्ताओं से तीन-तीन बार अंगूठा लगवाया और कहा कि भीड़ अधिक होने से राशन अगले दिन मिलेगा। लेकिन बाद में पता चला कि डीलर ने रातों-रात राशन बेच दिया। इस कार्य में उसके सहयोगी लखन सिंह पुत्र छींगुरिया, रणवीर सिंह रावत और जयकृष्णपाल रावत शामिल थे।


शनिवार को ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम - 


उल्लेखनीय है कि मामले की जानकारी शनिवार सुबह ग्रामीणों को लगी, तो आक्रोशित होकर उन्होंने फूलपुर-नरवर मार्ग पर जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने समझाइश देकर दुकान को सील कराया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।


सोमवार को सौंपा ज्ञापन, मांगा डीलर का निलंबन - 


ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में मांग की कि उक्त डीलर का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए एवं खाद्य विभाग द्वारा मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और उन्हें तीन माह का राशन उपलब्ध कराया जाए।


इस मामले में दुकान संचालित करने वाली समिति के संचालक रणवीर सिंह रावत ने बताया कि "शनिवार से दुकान का सेल्समैन भगतसिंह जाटव लापता है, उसका कोई पता नहीं चल रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।"


वहीं इस पूरे मामले में नरवर तहसीलदार संतोष धाकड़ ने कहा कि "फूड विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में दुकान की सील तोड़कर अंदर रखे गए अनाज का मूल्यांकन कराया जाएगा कि कितनी मात्रा में राशन गायब है। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्या का हल किया जाएगा।"

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)